Maharajganj

हर क्षेत्र हर वर्ग के उत्थान का वादा पूरा कर रही भारत संकल्प यात्राःजयमंगल

 

महराजगज टाइम्स ब्यूरो:- मिठौरा विकास खंड के ग्राम सभा सोहगौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में आई आईसी वैन के माध्यम से लोगों ने प्रसारण देखा। कार्यक्रम में कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, जलजीवन मिशन, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यकर्ताओं ने लोगों को जानकारी दी। योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।गरीबो में कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी यदि नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित थे तो यह पिछली  सरकारों पर गंभीर प्रश्न था। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने इस बात पर संकल्प भी लिया था कि बिना भेदभाव शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हरे एक व्यक्ति को प्राप्त होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की श्रृंखला का समेकित रूप है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना, एलईडी बल्ब वितरण योजना, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल से जल योजना, जीवन ज्योति बीमा सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना जैसी अनेक योजनाएं करोडों लोगों की जीवन में खुशहाली का माध्यम बनी हैं।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के संकल्पों के अनुरूप सरकार की योजनाएं वंचितों, गरीबों, दलितों को लाभ दिलाते हुए उनके जीवन मे परिवर्तन का माध्यम बन रही हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाकर हम सबको 2047 तक भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने के पीएम मोदी के संकल्प में अपना योगदान देना है। इस अवसर पर जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबो के हक पर डाका डालने का कार्य किया। पिछली सरकारों के भ्र्ष्टाचार के कारण गरीबो को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए जूझना पड़ता था। योगी मोदी की सरकार बनने के बाद भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगी तो आज गरीबो को घर,शौचालय, बिजली, राशन ,खाद बीज, छोटी मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसानों के खाते में 6000 आदि जनकल्याणकारी योजनाये शुरू हुई। इस अवसर पर  जिला पंचययत अध्यक्ष रविकांत पटेल,उप जिलाधिकारी ,खण्ड विकास अधिकारी पंकज कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल